Uttarakhand Food Poisoning: कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना दून अस्पताल पहुंचे जहाँ उन्होंने मरीज़ों से पूरी जानकारी ली और डॉक्टर्स से हेल्थ अपडेट लिया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से मान की कि प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां भगवती के उपासकों को राज्य की सरकार के संरक्षण में पल रहे मिलावटखोरों ने जिस प्रकार के जख्म दिए उससे पूरे राज्य में मिलावटखोरों के बढ़ते प्रभाव की पोल खुल गई है। वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने तीस व इकतीस मार्च को राजधानी देहरादून व हरिद्वार में मिलावटी कुट्टू(Uttarakhand Food Poisoning) के आटे के पकवान खाने से बीमार पड़े मरीजों का दून अस्पताल जा कर हाल चल जानने के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय मेंसरकार और अफसरों को भी जमकर खरी खोटी सुनाई
उन्होंने राज्य में लगातार मिलावटखोरी करने वालों के बढ़ते प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में खाद्य सुरक्षा के इंतजाम पूरी तरह से ध्वस्त हैं और बड़े पैमाने पर राज्य में खाद्य पदार्थों, मसालों , तेलों व दूध दही पनीर व मावे में भारी मिलावट हो रही है और खाद्य सुरक्षा विभाग नाम मात्र को केवल त्योहारों में सक्रिय होता है व उसके द्वारा भरे गए सैंपलों को भी ले दे कर रफा दफा कर दिया जाता है जिसके कारण इस विभाग का कोई डर भय मिलावटखोरों के मन में नहीं है और उसी का परिणाम बीते 30 और 31 मार्च को घटित इस कुट्टू आटा काण्ड से हुआ जिसमें सैकड़ों लोग राजधानी देहरादून व हरिद्वार जनपद में गंभीर रूप से बीमार हो गए और अनेक लोग मरते मरते बचे।
धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार को प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए और कुट्टू आटा काण्ड(Uttarakhand Food Poisoning) में संलिप्त मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के साथ साथ हत्या के प्रयास का मुकद्दमा कायम कर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। धस्माना के साथ दून अस्पताल जाने वालों में प्रदेश कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश कौशल, नगर निगम पार्षद अभिषेक तिवारी व कांग्रेस नेता अर्जुन पासी व अनुज दत्त शर्मा शामिल रहे।