Love Affair: आपने ये तो सुना ही होगा कि इश्क़ में गिरफ्तार बंदा अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार होता है. हरिद्वार में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां चाची अपने भतीजे को दिल दे बैठी. प्यार की खुमारी ऐसी कि पति को छोड़कर भतीजे के साथ फरार हो गई. अब महिला के पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में एक महिला को अपने भतीजे से प्यार(Love Affair) हो गया. महिला भतीजे के प्यार में इस कदर डूबी कि उसने अपना-द्वार और बच्चे सबकुछ छोड़ दिया. महिला ने अपने दो बच्चों को भी छोड़ दिया. पुलिस और परिजनों ने भी चाची-भतीजे को काफी मनाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों अपनी जिद पर अड़े हुए हैं.
जिद देखकर पुलिस भी हैरान रह गई
बता दें कि पूरा मामला कोतवाली लक्सर थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला की 8 साल पहले शादी हुई थी. महिला के 2 बच्चे भी हैं. इस बीच महिला का भतीजे पर दिल आ गया. दोनों का प्यार(Love Affair) परवान चढ़ा तो दोनों एक होने का फैसला लिया और महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया. उसके बाद भी परिजनों ने दोनों को लाख समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं माने. फिर पति ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी.शिकायत के बाद पुलिस ने चाची-भतीजे को थाने बुलाया और दोनों को समझाया. फिर भी दोनों नहीं माने.
महिला ने साफ शब्दों में कहा कि उसे भतीजे के साथ ही रहना है. उसके बाद पुलिस ने भी दोनों को जाने दिया. हालांकि, पुलिस फिर से समझाने की बात कह रही है.सुल्तानपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया, ‘महिला के पति ने अपनी पत्नी और भतीजे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पति की शिकायत पर महिला को चौकी में बुलाया गया था, लेकिन उसने पति के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. महिला को ग्रामीणों की मौजूदगी में उसके भतीजे के साथ भेज दिया गया.’