Jyoti Rautela

महिलाओं के प्रदर्शन और हंगामे की ये तस्वीरें हैं देहरादून की जहाँ उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला(Jyoti Rautela) एक बार फिर सड़कों पर उतरी और इस बार मोर्चा खोला है महंगी होती पढ़ाई , शिक्षा माफियाओं के बढ़ते प्रभाव और एलयूसीसी घोटाले के खिलाफ …. देहरादून में मंत्रियों के सरकारी आवास में बने स्वास्थ्य मंत्री के घर पर ये प्रदर्शन किया गया है जहाँ सड़कों पर सैकड़ों महिलाओं ने एलयूसीसी, स्कूलों द्वारा मनमाने ढ़ंग से बेतहासा फीस बढोतरी किये जाने एवं कुट्टु के आटे में मिलावट किये जाने के विरोध में सहकारिता एवं स्वाास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के सरकारी आवास को घेर लिया और जमकर जोरदार प्रदर्शन किया ।

Jyoti Rautela

प्रदेश में सुस्त पड़ी कांग्रेस में जान फूंक रही धाकड़ कोंग्रेसी ज्योति रौतेला(Jyoti Rautela) ने कहा कि एलयूसीसी घोटाले ने जिस तरह देवभूमि को कलंकित करने का किया है वह किसी से छुपा नही है। उन्होंने कहा विभाग द्वारा द लोनी अर्बन मल्टी क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कॉपरेटिव सोसायटी के खिलाफ निवशकों ने जिस प्रकार से जगह-जगह अपने पैसों को वापस दिये जाने हेतु प्रर्दशन किये हैं वह निश्चित रूप से देवभूमि को शर्मसार करने वाला है।ज्योति ने कहा कि निवेशकों ने सोसायटी पर इस लिए विश्वास किया था कि सोसायटी भारत के कृषि मंत्रालय में पंजीकृत थी। परन्तु जिस तरह से सोसायटी द्वारा अपने पोर्टल को बन्द किया गया है। उससे साफ जाहिर है कि वह जनता के पैसे को ऐंठने के लिए इस तरह पोर्टल बनाकर जनता को ठगने का काम कर रही है, जिसे बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार को सोसायटी का जबाव तलब कर जनता का पैसा सूद सहित लौटाने का इंतजाम करना चाहिए। यदि जनता का पैसा नही लौटाया गया तो महिला कांग्रेस पूरे राज्य में सरकार व सोसायटी के खिलाफ जोरदार संधर्ष करेगी।

Jyoti Rautela

ज्योति रौतेला ने कुट्टु के आटे में मिलावट से बीमार हुए लोगों की प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि यह कोई नया मामला नही है, इससे पहले भी कई बार इस तरह के संगीन मामले हुए है। परन्तु सरकार ने इन मामलों से कोई भी सबक नही लिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को इस तरह गंभीर मामलों में गहन जॉच कर उन लोगों के खिलाफ शख्त कार्यवाही करनी चाहिए,

Jyoti Rautela

ज्योति रौतेला(Jyoti Rautela) ने स्कूलों द्वारा लगातार फीस बढोतरी किये जाने की निन्दा करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार बेरोजगारों ’को रोजगार देने में असफल सावित हुए है। रोजगार देने के बजाय बेरोजगारों को सरकार लाठियां व डण्डे मारने का काम कर रही है। आंखिर बडे हुई फीस गरीब व बेरोजगार कहॉ से देंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों द्वारा ना केवल फीस ही बढाई गई है, बल्कि अपने चहेते बुकसेलरों से कापी-किताबों में बेतहासा बढ़ोतरी कर बुकसेलरोें से भी कमीशन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि स्कूलों एवं बुकसेलरों से सरकार व स्कूल मेनेजमेंट मिला हुआ है। इस ज़ोरदार प्रदर्शन के बाद एक बार फिर प्रदेश में विपलशी कांग्रेस सड़कों पर सक्रिय होती नज़र आने लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here